रांची 16 दिसम्बर 2012 :: जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल रांची, द्वारा आयोजित अंतिम यात्रा वाहन का लोकापर्ण, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री चन्देश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा स्थानीय मारवाड़ी भवन, हरमू रोड रांची में किया गया। इस अवसर पर श्री भागचंद पोद्दार, श्री रंजीत टिबड़ेवाल (FJCCI अध्यक्ष) JCI के अध्यक्ष आनद धनुका मौजूद थे ।
