रांची, झारखण्ड । फरवरी । 06, 2016 :: रांची नगर निगम द्वारा खादगढ़ा मधुकम में बनाये गए सब्जी मंडी का उद्घटान आज।नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया।इस अवसर पर मेयर आशा लकड़ा एवं उपमेयर संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे. मंडी से लगभग 350 से अधिक लोगो को मिलेगा स्थाई ठिकाना मिलेगा
