राँची, झारखण्ड | अगस्त | 24, 2015 :: चुटकी भर ज़हर नाटक का मंचन कान्ति कृष्ण कलाभवन गोरखनाथ लेन रांची में सम्पन्न हुआ। इसके नाटककार डॉ ज्ञान सिंह मान एवं निर्देशन ऋषिकेश लाल थे।
नाटक एक मुनाफाखोर व्यापारी की कहानी पर आधारित है जो अपने व्यापार को आगे बढ़ाते बढ़ाते अपने परिवार को भी भूल जाता है उसके व्यवहार से दुखी हो उसका एकमात्र बेटा घर छोड़ चला जाता है जिसका कोई पता नहीं चलता देश में युद्ध की आशंका होने की गुंजाईश है व्यापारी अपना सारा माल मुनाफा कमाने के चक्कर में छुपा देता है साथ ही देश के गद्दार सैलानी से मिल फ़ौज़ के राशन में ज़हर मिला बिक्री करना चाहता है इसीबीच पुलिस सैलानी को पकड़ लेती है व्यापारी के गोदाम को शील कर दिया जाता है और खबर मिलती है की व्यापारी का बेटा इनसे नाराज़ हो सेना में भर्ती हो जाता है जहाँ मिलावटी खाना खाने से उसकी मौत हो जाती है।
नाटक में अभिनय दीपक चौधरी, विनोद जायसवाल, राकेश एवं ऋषिकेश लाल ने किया।
