बोक्साईट खनन क्षेत्र के ग्रामीण ने अपने इलाके के खनन कम्पनी से मूलभूत सुविधाएँ जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल की मांग को लेकर लोकतांत्रिक जनाधिकार मंच के बैनर तले आन्दोलन शुरू किया आज घाघरा में हिडाल्को के मालिक आदित्य बिडला की शवयात्रा चांदनी चौक से प्रखंड मुख्यालय तक निकली गई और पुतला दहन किया गया | मंच द्वारा कई दौर की वार्ता के विफल होने के बाद आन्दोलन आरम्भ किया है |
अपनी मांगों में उन्होंने समुचित व्यवस्था वाले अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी की मांग की |
आगामी २३ सितम्बर से खनन की धुलाई ठप करने की योजना पर विचार किया गया |
रिपोर्ट : बलदेव शर्मा.