विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश 21 जुलाई 2014 :: नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष संजय राठी को हाईलैंड रिसोर्ट विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष पुन्नम राजू ने उन्हें माल्यार्पण कर शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
एनयूजे उपाध्यक्ष संजय राठी ने मेजबान आंध्र प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स द्वारा दो दिवसीय कार्यसमिति के शानदार एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स पूरे देश के मीडिया कर्मियों का सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय संगठन है। हमें भविष्य की चुनौतियो एवं परिस्थितियों के मद्देनजर संगठन का विस्तार सुनिश्चित करना है।
संजय राठी ने कहा कि पेड न्यूज, ठेका प्रथा एवं पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले बेहद चिंता का विषय है। प्रबंधन में निरंतर बढ़ रही मुनाफाखोरी की प्रवृत्ति के चलते पूरे मीडिया की विश्वसनीयता दाव पर लगी हुई है। इन मुद्दों पर नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स को राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।