रांची, 18 अप्रैल 2013 :: रांची के जाने माने ज्योतिष डॉ सुनील बर्मन [ स्वामी दिव्यानंद ] के अनुसार श्री राम जी का जन्म चेत्र मास की शुक्ल पक्ष, नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र और अपराहन कल के कर्क लग्न में हुआ था. इस कारण नवमी का पूजन कर्क लग्न में उत्तम होगा .
नवमी गुरुवार रात 3.11 बजे लगेगी और सारा दिन सारी रात रह कर अगले दिन भोर 4.22 बजे तक रहेगी .
कर्क लग्न शुक्रवार 11.10 बजे दिन से 1.27 मिनट तक रहेगा.
