रांची, 02 मार्च, 2014 :: यूपीए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता की सेवा की है जिससे लोगों में आत्म विश्वास बढ़ा है, इसलिए कार्यकर्त्ता सरकार की योजना के बारे में जनता को बताये यही सबसे बड़ी चुनावी तैयारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद सुबोध कांत सहाय ने यह बाते कही।
रातू रोड प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा सरोवर नगर में आयोजित “औरों से नाता तोड़ो, कांग्रेस से रिश्ता जोड़ो” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री सहाय ने कहा कि कार्यकर्ता पूरे दमखम और आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतर जाय क्योकि यूपीए सरकार ने पिछले दस वर्षो में जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाई है जिससे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक को लाभ हुआ है। सरकार ने विधवा, विकलांग, बुजुर्ग, बीपीएल, गैर बीपीएल, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, युवाओं, अल्पसंख्यकों तथा शहरी गरीबों सहित सभी वर्गो के लिए काम किया है, इसलिए कार्यकर्ता आमलोगों को इन योजनाओं के बारे बताये इससे बड़ी चुनाव प्रचार और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी हवा में तीर चलाते है, काम और योजना के बारे में उनके पास कहने को कुछ नहीं है जबकि कांग्रेस जनों को कहने के लिए बहुत कुछ है।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सता को जनता की सेवा का माध्यम समझती है, आज देश में जितनी भी कल्याणकारी योजनाए चल रही है वह कांग्रेस की देन है। सांसद प्रतिनिधि दीपक लाल ने कहा कि हम लोग जनता के बीच रह कर काम किये है जिसके बाद जनता की अदालत में जा रहे है, जबकि विपक्षी लोगों के पास कहने को कुछ नहीं है। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, विनिता पाठक, प्रदीप तुलस्यान, राजन वर्मा, मंटू श्रीवास्तव, उमेश पाण्डेय, सोनी नायक, सुरेंद्र साहू, प्रकाश सोनी, संजय पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, जीवन कच्छप तथा सुजित वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में भाजपा, झाविमो के कई कार्यकर्ता और समाजसेवी दिवाकर साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए, पार्टी में शामिल हुए लोगों को सुबोध कांत सहाय ने माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में दया शंकर पाण्डेय, विभूति सिंह, रामाशंकर यादव, एस के सिंह, विजय ठाकुर, अजय ठाकुर, मोहन साहू, श्रवण साहू, नागेन्द्र गुप्ता, जुगल साहू, अरविंद साहू, श्याम लाल महतो, विक्की चैबे, अजित उराॅव, राज टोप्पो, सुनील श्रीवास्तव, चंद्रदेव, राम टोप्पो, मनोज केशरी, हरीश केशरी, कमल श्रीवास्तव, गोपी कुमार, मोहित चैधरी आदि शामिल है।