रांची, 13 अप्रैल 2013 :: खालसा सृजन दिवस [ वैशाखी ], रांची के गुरु नानक स्कूल सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर हजूरी रागी भाई अमरकिशन सिंह और दरबार साहिब, अमृतसर के हजूरी रागी भाई लखविंदर सिंह ने शबद गायन किया। गुरु नानक स्कूल के बच्चो ने शबद गायन किया और स्कूल में टॉप आये बच्चो को सम्मानित किया गया .
![Lens Eye - News Portal - खालसा सृजन दिवस [ वैशाखी ]](https://www.lenseye.co/wp-content/uploads/2013/04/Vaishaki-07.jpg)