गाज़ियाबाद, 07 जून 2014 :: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय एकता और समग्र विकास लिए शिक्षा में नैतिक मूल्यों की उपयोगिता को उजागर करते हुए कहा राष्ट्र में में आचार्य तुलसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
श्रीमती ईरानी ने सूर्य नगर एजुकेशन सोसाइटी [ रजि ] द्वारा संचालित विद्या भारती स्कूल में कही.
![Lens Eye - News Portal - देश के चरित्र निर्माण में आचार्य तुलसी का महत्वपूर्ण योगदान : स्मृति ईरानी [ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ]](https://www.lenseye.co/wp-content/uploads/2014/06/07-Vidya-Bharti-School.jpg)