रांची, झारखण्ड मई 08, 2015 :: पत्रकारों की एक बैठक में झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स [ JUJ ] के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने कहा की सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मान्यताएँ रद्द कर दी थी , हम चाहते है की उस मान्यता समिति का ही पुनर्गठन कर कर दिया जाये। जिस मान्यता समिति में एसे लोग बैठे है जो अपने अधिनस्थ पत्रकारों को पत्रकार मानने से कतराते है. एक्रिडेशन कमिटी को भंग कर एक्रिडेशन नियमावली में संशोधन कर राज्य के सभी पत्रकारों को राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर मान्यता देने की मांग करते है. मांग इसलिए करते है, क्योकि इस मांग से राज्य सरकार को कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ता।
रजत गुप्ता ने बताया की एक्रिडेशन कार्ड से पत्रकार को केवल एक ही लाभ मिलता है और वह लाभ है रेलवे अपना पंजीकरण कराके एक I- कार्ड लेता है जिसके आधार पर रेलवे की यात्रा में 50% का कन्सेशन मिलता है। जबकि पत्रकार इस लाभ को बहुत काम इस्तेमाल कर पता है. केंद्र सरकार को इस लाभ को देने में लगभग 1000 प्रति पत्रकार पड़ता है जबकि राज्य सरकार पर इसका कोई बोझ नहीं पड़ता। अत: हम मांग करते है की हर एक पत्रकार को मान्यता दी जाये
