रांची झारखण्ड 05 जनवरी 2014 :: मासिक पत्रिका “नेशन संवाद” का लोकार्पण होटल रेडिसन ब्लू किया गया . इस अवसर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज यहां कहा कि पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से आम आदमी और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके इसके लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाना चाहिए हमारी सरकार चाहती है कि सरकार की सोंच और योजनाएँ पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर तक पहुँचे ताकि समाज के अंतिम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से झारखण्ड के बाहर और भीतर होने वाली गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी,मुझे यह विश्वास है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि प्रेस और मीडिया को समाचारों के प्रकाशन में सिर्फ नकारात्मक पक्ष की ही नहीं, उन्हें रचनात्मक भूमिका भी निभानी चाहिए तभी समाज और देश का कल्याण हो सकेगा। उन्होंने नेशन संवाद के प्रधान संपादक बलबीर दत को शुभकामनाये दी और उम्मीद जाहिर की इस पत्रिका के माध्यम से झारखण्ड की पत्रकारिता को एक नया आयाम मिलेगा। यह पत्रिका झारखण्ड की समस्याओं को गहराई से अध्ययन करने और उनके समाधान का रास्ता दिखाने का भी काम करेगी। इस अवसर पर आज तक के पुण्य प्रसून वाजपेयी, आई॰बी॰एन॰न्यूज़ 7 के आषुतोष और प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश उपस्थित थे।
Source :: IPRD, Jharkhand.