रांची, झारखण्ड । अप्रैल ।18, 2016 :: राँची विश्वविद्यालय राँची के दर्शनशास्त्र विभाग में सत्र 2014-2016 के सेमेस्टर चार की कक्षाएँ दिनांक 25 अप्रैल 2016 से अपने निर्धारित समयतालिका के अनुसार चलेंगी। ध्यातव्य है कि इन विद्यार्थियों की सेमेस्टर तीन की युनिवर्सिटी परीक्षाएँ समाप्त हो चुकी हैं। विभागाध्यक्ष डाॅ॰ मीरादेवी वर्मा ने विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि सभी विद्यार्थी सेमेस्टर चार की समयतालिका के अनुसार अपनी कक्षाओं में उपस्थित हों।
Information was given by Sushil Kumar Ankan