रांची, झारखण्ड 19 सितम्बर 2014 :: लायंस क्लब आॅफ राँची ईस्ट ने आज दिनांक 19.09.2014 को होटल लैण्डमार्क के सभागार में राँची के पत्रकारों को उनके समाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाह हेतू लायंस इण्टरनेशनल द्वारा निर्गत एक प्रपत्र, भेंट, पुष्प गुच्छ एवं साॅल पहनाकर क्लब के अध्यक्ष रमेश खेमका, जाॅन चेयरप्रसन राजेश गुप्ता पवन, द्वितीय उप-जिलापाल ला0 रजनीश कुमार एवं विषिष्ट सदस्यों द्वारा सम्मनित किया गया।
समारोह में सर्वप्रथम लायंस ईस्ट के अध्यक्ष ला0 रमेश खेमका ने सभी का स्वागत किया।
इस समारोह में अपने औपचारिक भ्रमण के लिए जोन चेयरप्रसन ला0 राजेश कुमार गुप्ता पवन एवं द्वितीय उप-जिलापाल ला0 रजनीश कुमार विषेष रूप से उपस्थित थे।
क्लब सचिव दिवाकर राजगढि़या ने क्लब द्वारा हो रहे सभी सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया जिसे जोन चेयरमेन द्वारा सराहा गया।
जोनपर्सन राजेश गुप्ता पवन ने राँची ईस्ट निरामया अस्पताल एवं सदस्यों द्वारा हो रहे सेवा कार्य, विषेष रूप से नेत्र जाँच ऑपरेशन शिविर , स्वास्थ्य जाँच शिविर , के0 एम0 मल्लिक स्कूल एवं लायंस इंटरनेशनल द्वारा सभी प्रायोजित कार्यक्रम के कार्य करने के लिए क्लब की सराहना की, साथ साथ उन्होंने लायंस ईस्ट को इस वर्ष क्लब विस्तार एवं सदस्यता विस्तार के लिए आह्नवान किया। क्लब के अध्यक्ष रमेश खेमका एवं द्वितीय उप-जिलापाल रजनीश कुमार ने समाज में पत्रकारों की अहम भूमिका की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।
इस समारोह के दौरान क्लब अध्यक्ष ला0 रमेश खेमका ने हाल में हुए चेम्बर चुनाव में निर्वाचित एवं सभी लायंस ईस्ट के सदस्य प्रत्याशियो को सम्मानित किया। जिनमें ला0 अरूण खेमका, ला0 सुरेषचन्द्र अग्रवाल, ला0 कमल जैन, ला0 दीनदयाल वर्णवाल, ला0 प्रदीप जैन, ला. कुणाल आजमानी एवं ला0 अष्विनी राजगढि़या थे।
इस अवसर पर क्लब के ला0 अनुपमा लोचन, ला0 राजीव लोचन, ला0 राजीवा सिंह, ला0 सुनील केडिया, ला0 वसीम आलम, ला0 विष्णु लोहिया, ला0 सतीष गुप्ता, ला0 श्रीराम गड़ौदिया, ला0 मीरा खेमका, ला0 नीरज कुमार, ला0 गौरव गिरधर, ला0 सुरंजन सरकार, ला0 योगेन ओझा, ला0 सीताराम नरसरिया, ला0 सुन्दरलाल रामसिसरिया, ला0 वी0 के0 महेन्दू्र एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Information was given by :: ला0 अंजय सरावगी [ जनसम्पर्क अधिकारी ]
सम्मानित पत्रकारों का विवरण
क्र. स. पत्रकारों का नाम प्रेस का नाम प्रभारी
1 दिनेष शुक्ला हिन्दुस्तान दैनिक छायाकार
2 सुश्री श्रेयषी मिश्रा हिन्दुस्तान दैनिक पत्रकार
3 दिवाकर प्रसाद हिन्दुस्तान टाइम्स छायाकार
4 सनजोय डे हिन्दुस्तान टाइम्स पत्रकार
5 राज कौषिक प्रभात खबर छायाकार
6 राजीव पाण्डेय प्रभात खबर पत्रकार
7 रमीज जायेद दैनिक भास्कर छायाकार
8 सुश्री कारवी दत्ता दैनिक भास्कर पत्रकार
9 करूण दैनिक जागरण छायाकार
10 विजय ठाकुर दैनिक जागरण पत्रकार
11 पिन्टु दुबे आई नेक्ट छायाकार
12 सुश्री नन्दनी सिन्हा आई नेक्ट पत्रकार
13 समीर खबर मन्त्रा छायाकार
14 निषिकांत खबर मन्त्रा पत्रकार
15 हेमन्त सन्मार्ग दैनिक छायाकार
16 मनोज कुमार झा सन्मार्ग दैनिक पत्रकार
17 रतन लाल पयोनियर छायाकार
18 सन्तोष नारायण पयोनियर पत्रकार
19 मुकेष भट्ट टाइम्स आॅफ इण्डिया छायाकार
20 केली कीसलय टाइम्स आॅफ इण्डिया पत्रकार
21 मो0 एस0 एम0 शमीम राँची एक्सप्रेस दैनिक पत्रकार
22 अमीत कुमार राँची एक्सप्रेस दैनिक छायाकार