लोहरदगा, झारखण्ड 03 मार्च 2015 :: बीती रात माओवादियों की टोह में निकले पुलिस अधिकारियों व जवानों की तत्परता से न सिर्फ विस्फोटक व समाग्री बरामद की गयी, बल्कि एक हार्डकोर माओवादी को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे ने गिरफतार माओवादी को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के बांड़ी ग्राम निवासी स्व0 गहनु मुण्डा के 36 वर्षीय पुत्र करम दयाल मुण्डा के रूप में की गयी है। इसके स्वीकारोक्ति बयान और शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने 175 डेटोनेटर, 25 मीटर कोर्डेक्स वायर, आधे लीटर के 05 केन, 300 ग्राम के 02 केन, 250 ग्राम के 04 केन, 150 ग्राम के 24 केन, दो लीटर के दो केन और एक प्रेशर कूकर बरामद की है। एसपी श्री चौथे ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि यह संगठन के दस्ते में भीवर्षों शामिल रहा है। यह कई वर्षों से माओवादियों के लिए विस्फोटक व सामग्रियों का जुगाड़ करता था। यह दो-तीन बार 25- 25 केन जुगाड़ कर माओवादियों को पहुंचा चुका है। साथ ही चुनाव के समय भी उनके लिए विस्फोटक व खाद्य सामग्री पहुंचाया है। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली माओवादियों के लिए विस्फोटक पहुंचाने की तेयारी में है। सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीपीओ शादिक अनवर रिजवी, सीआरपीएफ-158 बटालियन उप समादेष्ठा पीके पाण्डेय, सहायक समादेष्टा शशांक गौड़, सहायक समादेष्टा डीके राय, इंस्पेक्टर ग्रिजेश बहादूर, थाना प्रभारी रामजी प्रसाद व पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। इस बाबत सेन्हा थाना, कांड संख्या 13/2015, दिनांक 02/03/15 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट अंकित कर जेल भेज दी गयी है।
Report & Photograph by :: Quaiyum Khan, Lohardaga, Jharkhand