रांची 19 जनवरी 2013 :: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के कारण पूरा शहर सुना सा हो गया है पर स्टेडियम में उत्सव का माहोल है, पूरा स्टेडियम दर्शको से खचाखच भरा हुआ है.ज्ञात हो की झारखण्ड की राजधानी, रांची का ये पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो रहा है
