रांची, झारखण्ड 26 जुलाई 2014 :: संत कैथरिन हाई स्कूल नामकोम में करियर सह मोटिवेशनल काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस काउंसिलिंग में दसवीं के छात्रों को संवाद, व्यक्तित्व विकास, व्यवहार और करियर की संभावनाओं के लिए अपने आप को तैयार करने के टिप्स दिये गये। सुबह 11 बजे से एक बजे तक चले इस कार्यक्रम में छात्रों को करियर संभावनाओं पर टिप्स दिये गये। काउंसलर नंद किशोर ने इस अवसर पर छात्रों को बताया कि आपको जो भी बनना है इसके लिए आपकी मनोवृति पहले से तैयार हो जाना चाहिए। प्रतियोगिता का दौर लगातार चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। एक अंक यानि एक सवाल की गलती से आप लाखों लोगों के पीछे ढकेल दियें जायेंगे। इसलिए हर जानकारी आपके लिए मूल्यवान है। आप सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग,मेडिकल, रेलवे , बैंकिंग, एसएससी, डिफेंस, मैनेजमेंट,लॉ सहित कोई भी करियर चुनते हैं तो आपकी स्कूली शिक्षा में प्राप्त नॉलेज वहां काम आता है। सामान्य तौर पर हम विविध विषयोें पर बोलते हैं लेकिन हमें जानकारी नहीं होती कि हम क्या बोल रहे हैं और गलत बोलने से क्या असर होता है। कम्यूनिकेशन बेहतर हो तभी आप अपनी ज्ञान का परिचय बेहतर ढंग से दे सकते हैं। कक्षा आठवी से ही अपने उदेश्यों के प्रति सोचना, जानना और जितना संभव हो सके काम करना आंरभ कर देना चाहिए।
इस असवर पर पिं्रसिंपल सेलिन पॉल ने कहा कि निश्चित ही ऐसे कार्यक्रम में जो जानकारी दी गयी उसका ध्यान से पालन करना चाहिए। जो जाने वहीं बोलने का संदेश महत्वपूर्ण है साथ ही ज्यादा जानने के लिए सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम मेंे नरेन्द्र सिंह सहित स्कूल की शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
