दमोह, मध्यप्रदेश 02 जुलाई 2013 :: मध्यप्रदेश सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। यह बात स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के जल संसाधन आवास पर्यावरण मंत्री जयंत कुमार मलैया ने 1 करोड 21 लाख से बनने वाले 175 बर्ष प्राचीन महारानी लक्ष्मीबाई [ एमएलबी ] विद्यालय परिसर के भूमि पूजन दौरान कही।
मलैया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जहां अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में भी किसी प्रकार की धन की कमी नहीं होने दी जा रही है।
स्वागत भाषण के दौरान प्रभारी प्राचार्य जयसिंह ठाकुर ने कहा कि आज अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है जब जिले के प्रथम और प्राचीन विद्यालय के नवनिर्माण की आधारशिला मंत्री जयंत कुमार मलैया द्वारा रखी गयी।
जिले के सबसे प्राचीन महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के नवनिर्माण के लिये 1 करोड 21 लाख रूपये की लागत से होना है। निर्माण एजेंसी के संभागीय परियोजना मंत्री पीआईयू संजय डेहेरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार तकनीकि स्वीकृति के लिये 115.50 लाख रूपये हैं। भवन का कुल क्षेत्रफल 1280 मीटर यानि लगभग 13772 वर्ग फुट है। जिसमें 6 क्लास रूम,1 कंप्यूटर कक्ष,1 प्राचार्य कक्ष,1 लैब रूम, अंदर से चारों ओर से 2 मीटर चौड़ा बरामदा तथा अंदर ही आंगन, बालक एवं बालिकाओं के लिये शौचालय का निर्माण होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक सोनवलकर एवं आभार जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने किया।
रिपोर्ट :: डा.एल.एन.वैष्णव, दमोह.