रांची 12 जनवरी 2013 :: नेता जी सुभाष स्मारक समिति और एक्सेल इन्फोटेंमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीधी बात नामक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसका विषय था महिला उत्पीडन और लडकियों के साथ छेड़खानी
परिचर्चा के मुख्य अतिथी थे नगर आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला और विशिस्ट अतिथी समाजसेवी पूनम आनंद थी. संयोजक थे जगदीश सिंह जग्गु .
परिचर्चा में शामिल महिलाओ और लडकियों ने अपनी सुरक्षा से जुड़े सवाल रखे, मुख्य अतिथी ने सवालो के जवाब में कहा की खुद को जागरूक करने की जरुरत है तभी इन समस्यायों का समाधान हो सकता है