झारखण्ड, जून 29, 2015 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 1 सितंबर से आदिम जनजाति को सरकार की ओर से निःशुल्क चावल दिये जाने की योजना शुरू की जायेगी। सरकार सुरक्षा की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है, एक साल के अंदर राज्य के सभी जिलों में पीसीआर वैन का परिचालन किया जायेगा। वे आज साहेबगंज के उधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत और बोरियो प्रखंड में आम जनता के साथ जन संवाद के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार जनहित को केन्द्र में रखकर योजनाओं का तैयार कर रही है ताकि बेहतर झारखंड का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कृषक समिति के माध्यम से चेकडैम का निर्माण किया जायेगा। राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष के गड्ढों को भरने में वक्त जरूर लगेगा लेकिन समस्याओं को चिन्ह्ति कर उनके निराकरण की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। जनता की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पहले चरण में आधारभुत संरचनाओं पर तेजी से काम कर रही है साथ ही रोजमर्रा की समस्याओं के निदान की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।
श्री दास ने कहा कि 15 नवंबर से आॅनलाइन म्यूटेशन की योजना की शुरूआत की जायेगी ताकि लोगों को प्रखंड के चक्कर लगाने से राहत मिल सके। बाल विवाह को रोकने के लिए समाज को जागरुक होना होगा। बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने में समाज की भूमिका सरकार से कहीं ज्यादा मायने रखती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वहीं स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकारा करने के लिए डाॅक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। सरकार बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि असाध्य रोग के इलाज के लिए केवल बी0पी0एल0 ही नहीं 72 हजार सालाना आय वाले सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 72 हजार सलाना आय के लोगों को चाहे वे बी0पी0एल0 हो या ए0पी0एल0 सबको 25 किलो अनाज प्रत्येक माह निःशुल्क खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रही है। झारखण्ड आई0टी0 हब बनेगा। बेरोजगारों के लिए स्किल डेवलपमेंट की योजना है। शक्ति रक्षा विष्वविद्यालय बनेगा जिससे पुलिस सहित सेना और अर्द्ध सेना के बलों के लिए जवान तैयार किये जायेंगे। झारखण्ड में सी0आई0एस0एफ0 एवं नर्सिंग प्रशिक्शण केन्द्र बनेगा।
‘अपना गांव अपना काम’ के तहत 80 प्रतिशत बजट गांव में बनेंगे। गांव ही तय करेगी उसे क्या चाहिए। वे ही अपना बजट बनायेंगे। ग्रामीणों की सभी मांगांे को पूरा करने के लिए तत्काल आदेश दिये गये। जन संवाद के दौरान मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदान की दिशा में कदम उठाने का निदेश दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सीधे संबंधित पदाधिकारी से शिकायत करें। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो 181 पर डायल कर अपनी समस्या और सुझावों को सरकार तक पहुंचायें। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने वहीं आज साहेबगंज के समाहरणालय परिसर में जिले अधिकारियों के साथ बैठक की एवं जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निदेश दिया कि विकास कार्याें में किसी प्रकार की शिथिलता बदार्शत नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे ताकि आम लोगों को इसका पूरा-पूरा लाभ मिल सके।