रांची, झारखण्ड । नवम्बर । 22, 2016 :: रांची विश्वविद्यालय के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉ॰ मीरा देवी वर्मा ने स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और बाह्य स्वच्छता के साथ ही आन्तरिक स्वच्छता पर भी बल दिया।
डॉ॰ सुशील कुमार अंकन ने रांची विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उसके बाद सभी शिक्षक एवं छात्रगण झाड़ू लेकर पीजी कैम्पस से राँची कॉलेज तक सड़क की सफाई की। पीजी कैम्पस डी ब्लॉक की छत की सफाई करने का भी निर्णय लिया गया।
इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में विभाग की पूर्व मानविकी डीन डॉ॰ सरस्वती मिश्रा, डॉ॰ सुशील अंकन, डॉ॰ उषा किरण, डॉ॰ अजय कुमार सिंह, डॉ॰ स्नेहाप्रिया, गोपाल कुमार, बिनोद कुमार, सोनी सिंह, शशि कुमारी, मंजूषा पूर्ति, इन्दू मालिक बड़ाइक सहित बड़ी संख्या में दर्शनशास्त्र विभाग के छात्र एवं छात्राएँ शामिल थे।