रांची, झारखण्ड । फरवरी 23, 2017 :: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जे.जे रोड़ ट्रेड्स के द्वारा डस्टबिन एवं पौधों का गमला वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, झारखंड चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व पार्षद सुनिल यादव, जे.जे रोड़ ट्रेड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, कुलदीप सिंह दीपक, सुभाष जैन, कमल जैन, संदीप नागपाल, परमजीतसिंह भसिन के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
