राँची, झारखण्ड | मई | 26, 2016 :: राँची के संत जेवियर कॉलेज में इस सत्र से ‘‘बैचलर ऑफ एनिमेशन एंड इंटीरियर डिजाइन’’ का त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स शुरू हो रहा है। कला के क्षेत्र में कार्टून फिल्म निर्माण, विज्ञापन फिल्म निर्माण, एनिमेटेड फिल्म आदि में रूचि रखने वाले युवाओं में यह कोर्स बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। आज कार्टून फिल्म निर्माण के क्षेत्र में युवाओं को कल्पनाशीलता, सृजनशीलता और प्रतिस्पर्धा तीनों की चुनौतियाँ स्वीकार करना अच्छा लगता है। इसलिये एनिमेशन के इस डिग्री कोर्स को युवावर्ग ने हाथो हाथ लिया है।
इस कोर्स में एडमिशन के लिये 10 जून तक ही फार्म मिलेंगे और 18 जून को 2 बजे से एन्ट्रेन्स परीक्षा होगी। एन्ट्रेन्स में 75 नंबर की परीक्षा बारहवीं स्तर के प्रश्नों से लैस होगी तो 25 नंबर की परीक्षा एनिमेशन एवं डिजाइन विषय से पूछे जायेंगे। एन्ट्रेन्स में पास करने वाले विद्यार्थियों का ही एडमिशन होगा।