रांची, झारखण्ड 16 दिसम्बर 2014 :: हटिया के लटमा निवासी चंद्रशेखर झा ने अपने मित्र संजय कुमार के पिता संतोष कुमार की स्मृति में ओारिया गांव में 200 जरुरतमंदों के बीच कंबल, राशन और बिस्कुट आदि वितरित किया। ओारिया गांव में आयोजित शिविर में जीपी झा ने असहायों के बीच गर्म कपड़े व राशन का वितरण किया।इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन कर सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया।
मौके पर चंद्रशेखर झा ने कहा कि उनके प्रिय मित्र संजय जैन के पिता संतोष कुमार की समृति में सामाजिक कार्य की शुरुआत की गई है। गरीबों की सेवा कर उन्हें बेहद सुख का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ट्रस्ट बनाकर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। भविष्य में प्रतिमाह दो सौ परिवारों को राशन और ठंढ के मौसम में गर्म कपड़े देने की योजना है। उन्होंने बताया कि अभी वे दिल्ली में रहते हैं, लेकिन झारखंड के निवासी होने के नाते वे इसकी शुरुआत यहां (लटमा) से कर रहे हैं। देश के दूसरे हिस्सों में भी गरीबों की सेवा करने की योजना है। मौके पर सतीश कुमार शुक्ला उर्फ कुल्लू, संगीता शुक्ला, कन्हैया सिंह, संजीव यादव, अजय वर्मा उर्फ दिलीप शुक्ला, ओारिया के मुखिया निकोलस सहित कई लोग उपस्थित थे।
