रांची, 23 सितम्बर 2012 :: हरमू रोड स्थित रांची गौशाला के प्रांगण में गो चिकित्सा शिविर का आयोज़न किया गया , जिसके अंतर्गत गौशाला परिसर में गौ माता का पूजन, गुड़-चना, चोकर का सेवन, गायों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा हेल्थ चेकअप एवं गौ माता के प्रति आदर भाव से अन्य तरह की गौ सेवा की व्यवस्था की गयी l
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव लोचन (District Governer 322 A) उपस्थित थे l कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव आनंद गोयल ने किया और स्वागत भाषण अध्यक्ष दीपक चौबे ने दिया l
इस मौके पर प्रकाश चन्द्र अरोड़ा,सियाराम जयसवाल, प्रेम मिढा, काशी प्रसाद कनोई, माधव लाखोटिया, गजेन्द्र छाबड़ा, राजेश गाडोदिया, मुरारी मंगल, वरुण भाटिया, भगवती भुवालका, गोपाल दास सरडाना, एन० के पाटोदिया, अनुपमा लोचन, सत्यभामा चौबे, रेखा जयसवाल, प्रदीप पोद्दार, कमल अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, प्रमोद सारस्वत, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे