लखनऊ, 11 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जयंती वर्ष के शुभारम्भ पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने राजधानी में युवा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन में रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द मुख्य अतिथि एवं लेखक, विधान परिषद् सदस्य हृदयनारायण दीक्षित मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन गोमतीनगर स्थित विश्व संवाद केन्द्र के अधीश सभागार में अपरान्ह 2.30 बजे शुरु होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मिश्र के अनुसार युवा पत्रकार सम्मेलन में राजधानी युवा, प्रशिक्षु पत्रकार, युवा छायाकार, तहसीलों एवं ग्रामीण अंचलों के संवाददाताओं, संवाद सूत्रों एवं पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि सम्मेलन में युवा पत्रकारों की समस्याओं और पत्रकारिता के वर्तमान परिवेश पर चर्चा होगी। इसके अलावा सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों का पंजीकरण करके उन्हें उपयोगी पत्रकारिता विषयक सूचनाएं उपलब्ध करायी जाएंगीं।