मांडर, झारखण्ड । सितम्बर । शनिवार | 05, 2015 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबाल टूर्नामेंट-2015 के तीसरे दिन के पहले मैच में उरांव ब्रदर्श टांगरवसुली ने आल्टो क्लब बेजांग को 1-0 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच में एफसीसी डोंगाटोली के नहीं पहुंचने पर अखिल भारतीय आदिवासी जिला परिषद, मांडर को वॉक ओवर दे दिया गया।
वहीं दूसरे राउंड में खेले गए मैच में दी रॉयल स्टार कानीजाड़ी ने ट्राइब्रेकरमें न्यू स्टार क्लब सुरसा को 3-1, एमवाइसी कनभीठा ने ट्राइब्रेकरमें एएफसी बरगड़ी को 3-2, सिंह एंड खान ब्रदर्शमांडर ने नवयुवक संघ तरंगा, नवाघर को 2-1, मो. स्पोर्टिंग क्लब बुढ़ाखुखरा बी ने ट्राइब्रेकरमें जुनियर स्पोर्टिंग क्लब करगे को 8-7 और युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा ए ने ट्राइब्रेकर में लोयो सुपर किंग्सको 4-3 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
