सूरजकुंड, फरीदाबाद 14 फरवरी 2015 :: एम० बी० ए० कार्यक्रम का मुख्य आधार जीवन में व्यापारिक परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण है । और इस सिद्धांत को पुष्ट करने के लिए मानव रचना फैकल्टी ऑफ़ मैनेज में टस्टडीस ( FMS ) छात्रों को प्रशिक्षण के उचित अवसर प्रदान करता है ।
इस समय फरीदाबाद में वर्ष का बहुप्रतीक्षित सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्पा मेला लगा हुआ है और देश के विभिन्न राज्यों से जनसमूह इस मेले को देखने आ रहा है । देश के साथ साथ विदेशों से भी पर्यटक इस मेले का आनंद उठाने के लिए आ रहे हैं 1 फरवरी 2015 को मेले का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ थीम के साथ हुआ । मेले में संगीत, नृत्य, मस्ती और उल्लास के साथ साथ भारतीय संस्कृति की झलक भी दृष्टिगो चर होती है । मानव रचना फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीस ने एक दिन के लिए मेला संचालित करने हेतु हरियाणा पर्यटन विभाग से अनुमतिप्राप्तकी । FMS के 130 छात्रों ने स्वैच्छिक कर्त्तव्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाया । FMS के छात्र मेले में स्थानस्था पर अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रहे थे । मेले के प्रवेशद्वार से लेकर अंतिम द्वार तक FMS के छात्रपर्यट की सहायता कर रहे थे । कुछ छात्रों ने मीडिया कवरेज बनाने के लि ए मीडिया कर्मियों के सहायता की ।FMS के छात्रों ने विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत के एवं उन्हें भारतीय संस्कृति के महत्त्व के विषय में भी बताया । FMS होटल मैनेज में टके छात्रों ने होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद संस्थान केस्टाल परखाद्यवस्तुएँ औरपेयपदार्थों काभीविक्रय किया| जहाँ एक ओर आगंतुकपर्यटक मेले का आनंद ले रहे थे वहीं दूसरी ओर FMS के छात्र इवेंटमैनेजमेंट, संकट प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रहे थे।