रांची, झारखण्ड । दिसम्बर । 11, 2016 :: रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 90 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 43 सीटों पर अभाविप [ रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव ] की जीत हुई। वहीं अन्य छात्र संगठनों की बात करें तो ACS (सुशील गुट) – 14, ACS (सतीश भगत गुट) – 16, AJSU – 8, JCM – 5 और निर्दलीय – 4 सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।