रांची, झारखण्ड । अगस्त । 19, 2016 :: राँची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब RupC के विद्यार्थियों ने मोरहाबादी के पी.जी. कैम्पस ब्लाॅक डी से लेकर टैगोर हिल तक फोटोवाक का आयोजन किया। आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर रूपसी के लगभग 25 सदस्यों ने अपने अपने कैमरों के साथ फोटोवाक करते हुए नेचर और लैंडस्केप थीम पर फोटोग्राफी की।
इस फोटोवाक का आयोजन डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन एवं निरंजन कुमार के देखरेख में सम्पन्न हुआ। फोटोवाक से वि़द्यार्थियों के भीतर अच्छी फोटोग्राफी करने की प्रेरणा के साथ साथ आत्मविश्वास भी जगता है। रूपसी के सभी सदस्यों ने अच्छी फोटोग्राफी का प्रदर्शन किया। इस फोटोवाक में अजय कुमार, सुबोध उराँव, स्नेहाप्रिया, राहुल मनहर, माया थापा, अतुशी सिन्हा, गोपाल कुमार, अमित कुमार, बिरसा उराँव, सुमित कुमार, सौरभ एक्का सहित अन्य कई विद्यार्थीगण थे।