मनुष्य हजारो सालो से पुस्तकों का प्रयोग ज्ञान को संचित और बांटने के लिए करता आया है और संसार का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जो इनसे अछुता हो, यही कारण है की हमारे इस प्रश्न का उत्तर इतना आसन न हो मगर दुनिया की जानी मानी कंपनी गूगल ने इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ लिया है. गूगल की माने तो यह संख्या लगभग 129,864,880 है.
2004 में गूगल ने Google Books नाम की एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ किया जिसका उद्देश्य दुनिया भर की किताबो को डिजिटल रूप में संग्रह और आम पाठको के लिए सुलभ करने का है. इसी उद्देश्य के तहत गूगल विभिन्न पुस्तकालयों, संग्रहालयो, प्रकाशको और अन्य श्रोतो पर मौजूद पुस्तकों को डिजिटल रूप में श्रेणीबद्ध कर इन्टरनेट के माध्यम से आम लोगो के लिए सुलभ करा रही है.
Author

Vikash Kr Tiwary
.