इन्टरनेट बच्चो के लिए कतई सुरक्षित नहीं है और अगर आप उन अभिवावाको में है जो अपने बच्चो को कंप्यूटर और इन्टरनेट की सुविधा दे निश्चिंत हो गए है तो सावधान ! आपकी यही निश्चिन्ता एक दिन आपके और आपके बच्चे के लिये घातक साबित हो सकती है . एक सर्वेक्षण के माने तो इन्टरनेट का प्रयोग करने वाले 25% बच्चे बिना रोक टोक के अश्लील वेबसाइट देखते है, 20% बच्चो को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सेक्स का लोभ दिया जाता है और इनमे से मात्र 25% ये बात अपने अभिवावाको को बताते है . चौकाने वाली बात ये है की 70% से ज्यादा अभिवावाको ने अपने कंप्यूटर या नेटवर्क में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जो उनके बच्चो को सुरक्षित रख सके. क्या आप भी ऐसे लोगो में शामिल है ? अगर हाँ तो आज हम आपको 5 ऐसे आसन उपाए बताने जा रहे है जिनका प्रयोग कर आप अपने बच्चो को इन्टरनेट पर काफी हद तक सुरक्षित रख सकते है.
1. Kidoz ब्राउजर – अडोब के AIR तकनीक पर आधारित kidoz ब्राउजर 10 साल से छोटे बच्चो के लिए एक बहुत ही सुरक्षित और अत्यंत आकर्षक ब्राउजर है. इस ब्राउसर में उपलब्ध वेब साइटों की संख्या सिमित है और इनका चुनाव Kidoz और आप जैसे दुसरे Kidoz के उपयोगकर्ता अभिवावाको ने किया है. इस ब्राउजर के प्रयोग से पहले आपको अपना और अपने बच्चे का मुफ्त रजिस्ट्रेसन करवाना पड़ता है जिसके बाद आप एक अभिवावक के रूप में अपने बच्चे के लिए उपलब्ध वेब साइटों और अन्य सामग्रियों का चुनाव खुद ही कर सकते है. इस ब्राउसर की एक खासियत जिसे आप और आपका बच्चा बहुत पसंद करेंगे वो है इसमें उपलब्ध ढेर सारे गेम्स, जो खेल खेल में ही आपके बच्चो को गणित और विज्ञानं जैसे विषय आसानी से सिखायेंगे.
2. सर्च इंजन Quinturakids – सारे बच्चे जो इन्टरनेट का प्रयोग करते है वो सभी Google सर्च से परिचित है और हमारी भांति वो भी जम कर इसका प्रयोग करते है , मगर कई बार गूगल भी गलतियाँ करता है और बच्चो को गलत वेबसाइट पर ले जाता है जहाँ उन्हे नहीं जाना चाहिए. इससे बचने के लिए सबसे पहले अपने बच्चे का सर्च इंजन बदलिए और Google के बदले Quinturakids.com को अपनाइए. याहू किड्स की तकनीक पर आधारित यह सर्च वेबसाइट खास कर बच्चो को ध्यान में रख कर बनाया गया है और ये बच्चो को हमेशा सुरक्षित सुचनाये और तस्वीरे ही उपलब्ध कराता है. इसलिए हमारा सलाह है की आप Quinturakids.com को अपना होम पेज बना ले ताकि बच्चे इसका प्रयोग आसानी से कर सके. हमें उम्मीद है की इसका आकर्षक पेज डिजाईन आपके बच्चो को भी बहुत पसंद आएगा.
3. Google SearchSafe – Quinturakids कम उम्र के बच्चो के लिए तो काफी प्रभावशाली है पर वो बच्चे जो गूगल का प्रयोग अपने प्रोजेक्ट और असाइंमेंट बनाने जैसे कार्यो के लिए करते है वे अपनी जरूरतों के लिए गूगल को ही प्राथमिकता देते है ऐसे में आप गूगल के google searchsafe विकल्प का प्रयोग कर गूगल को बच्चो के लिए सुरक्षित बना सकते है. SearchSafe का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.google.co.in खोले फिर पेज के दाहिने ओर ऊपर में अवस्थित “Search Settings” को क्लिक करे इसके बाद पेज के मध्य में आपको “SafeSearch Filtering” क्षेत्र में तीन विकल्प मिलेंगे इनमे से किसी एक को अपनी आवश्यकता अनुसार चुन ले और फिर पेज के अंत में “Save Preferences” बटन को क्लिक करे. धयान दे यदि आपके कंप्यूटर में एक से ज्यादा ब्राउसर है तो सभी में इस विधि को दुहराए.
ऐसा करने के लिए आप https://store.opendns.com/familyshield/setup/ साईट पर जाये, जहाँ आप Computer और Router में किसी एक का चुनाव करे इसके बाद अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से उक्त वेबसाइट के निर्देशों का अवगमन करे. यदि आप नेटवर्किंग की जानकारी रखते है और DNS बदलना जानते है तो आप इसे बदलकर 208.67.222.222 और 208.67.220.220 कर दे.
5. इन्टरनेट पर अपने बच्चो की निगरानी – ऊपर के सारे उपाए आपके बच्चे को इन्टरनेट पर एक सुरक्षित घेरा प्रदान करती है जिसमे आपका बच्चा काफी हद तक सुरक्षित रहता है इसके बावजूद हम आपको सलाह देंगे की आप इन्टरनेट पर अपने बच्चे की गतिविधिओ पर नजर रखे. SniperSpy और Spector Pro जैसे सॉफ्टवेर इस काम में आपकी काफी मदद कर सकते है. इन सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने बच्चे द्वारा खोले हरेक वेबसाइट की जानकारी ले सकते है. साथ ही FaceBook और Orkut जैसे सोशल वेबसाइट पर उनकी गतिविधिओ पर नजर रख सकते है. इतना ही नहीं ये सॉफ्टवेर आपके बच्चो के इमेल बॉक्स और चैट रूम का पूरा रिकोर्ड आपको देते है. और अगर आप चाहे तो इन सॉफ्टवेर की मदद से दुसरे कंप्यूटर पर बैठ अपने बच्चे की सारी गतिविधिओ को जीवंत या रिकॉर्ड करके देख सकते है.
Author
Vikash Kr Tiwary